बढ़ती जनसंख्या या जनसंख्या विस्फोट
बढ़ती जनसंख्या या जनसंख्या विस्फोट भारत 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजाद हुआ। तब भारत की आबादी करीब करीब 25 से 30 करोड़ थी। लेकिन आज आजादी के 70 वर्षों के बाद यही जनसंख्या बढ़कर 1 अरब 30 करोड़ हो चुकी है और यह जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। इस बढ़ती जनसंख्या के कारण चारों तरफ भीड़ और अन्य प्रमुख समस्याएं भारत के सामने खड़ी हो चुकी है। जिसमें प्रमुख है रोजगार की कमी तथा बेरोजगारों की संख्या में लगातार वृद्धि तथा जीवन यापन संबंधी संसाधनों में लगातार कमी हो रही है। ऐसा नहीं है कि आजादी के बाद देश में तरक्की या विकास नहीं हुआ है, लेकिन इस बढ़ती जनसंख्या ने सभी तरक्की और विकास संबंधी कार्यों को ढक दिया है। यह जनसंख्या की समस्या भारत के लिए एक विकराल समस्या का रूप लेता जा रहा है, जो आने वाले समय में यह विकास इत्यादि को भी छोटा करता जा रहा है। जनसंख्या विस्फोट देश के सामने एक अत्यंत ही प्रमुख समस्या के रूप में सामने खड़ी हो चुकी है। बढ़ती हुई जनसंख्या से भारत में खिलाने पिलाने, रोजगार देने और उन्हें एक संतुलित नगर देने में काफी समस्याएं आ रही है। देश में जनसंख्या के कारण खाद्या...