हिन्दी निबंध, लेख, अनुच्छेद, पत्र लेखन, महान पुरषों की जीवनी, सामान्य निबंध, हिन्दी दिवस निबंध आदि सभी प्रकार के सम-सामयिक निबंध, लेख व पत्र यहां देखे।
विज्ञापन लेखन मोबाइल दुकान का विज्ञापन लिखिए। खुल गया ! खुल गया ! खुल गया ! राधे मोहन मोबाइल शॉप बड़ा बाजार उदयपुर मोबाइल ही मोबाइल हर प्रकार के मोबाइल एवं सभी रेंज में उपलब्ध है । एक बार अवश्य पधारें। फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। सभी बैंको के कार्ड से पेमेंट की सुविधा है। प्रबंधक--- श्री राधे मोहन चौधरी मोबाइल नं.- 9999999999
हिंदी के विकास में बॉलीवुड का योगदान भारतीय सिनेमा का समृद्ध इतिहास रहा है आज भारतीय सिनेमा देश विदेश में अपना परचम लहरा रहा है और साथ ही साथ हिंदी का भी इन फिल्मों के द्वारा प्रचार प्रसाद हो रहा है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि बॉलीवुड के साथ साथ हिंदी भाषा का भी प्रचार प्रसार विदेशों में हो रहा है। हम देखते हैं कि बॉलीवुड की फिल्में विदेशों में बड़े चाव से देखी जाती है और उतने ही चाव से हिंदी भाषा सीखने के प्रति लोगों के लोगों को जागरुक करने का प्रयास करती हैं। हमें ज्ञात है कि प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक राज कपूर साहेब रूस में काफी चर्चित कलाकार थे, उन्हें वहां लोग बहुत पसंद करते थे और उनकी फिल्में बड़े चाव से देखते थे। श्री 420, मेरा नाम जोकर आदि फिल्में उनकी रूस में बड़े चाव से देखी जाती थी। और वहां के लोग इन फिल्मों के गाने खूब गाते थे। मेरा जूता है जापानी, यह पतलून इंगलिस्तानी, सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, यह गाना एक जमाने में रूस में धूम मचा चुका था। आज देखा जाए तो भारतीय फिल्में विदेश में अपने बलबूते पर परचम लहरा रही हैं और हॉलीवुड को कड़ी ...
विद्यालय में वार्षिक खेलकूद आयोजन एवं छात्रों को प्रतिभाग करने हेतु एक नोटिस (सूचना) तैयार करें सूचना विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 11 नवम्बर 2020 से 17 नवम्बर 2020 तक विद्यालय प्रांगण में वार्षिक खेलकूद का आयोजन होने जा रहा है। जिन भी छात्र-छात्राओं को इन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना है, वो कृपया खेलकूद शिक्षक को अपना नाम देदे। नीचे लिखे निम्न खेलों हेतु अपना नाम दे सकते है। 1.200 मीटर दौड़ (बालक एवं बालिकाओं हेतु) 2.400 मीटर दौड़ (बालक एवं बालिकाओं हेतु) 3.फुटबाल टीम हेतु 4.क्रिकेट टीम हेतु 5.बालीबॉल 6.हॉकी 7.बैडमिंटन 8.800 मीटर रिले दौड़ हेतु आदेशानुसार प्रधानाचार्य
Comments
Post a Comment