ग्लोबल होती हमारी हिंदी




 ग्लोबल होती हमारी हिंदी

 आज दुनिया के कोने कोने में हिंदी का प्रचार प्रसार इंटरनेट के माध्यम से हो रहा है। आज विश्व के हर कोने में हिंदी बोलने वाले आपको जरूर मिल जाएंगे। चाहे वह कनाडा हो, ब्रिटेन हो, फ्रांस और जर्मनी हो, अमेरिका हो, चाहे वह चाइना हो या जापान हो, सभी जगह हिंदी को महत्व दिया जा रहा है। विश्व के देशों में रहने वाले भारतीयों के द्वारा भारतीय संस्कृति के साथ-साथ भारतीय भाषा के रूप में हिंदी का प्रचार प्रसार अब विश्वव्यापी हो गया है । हिंदी के प्रचार प्रसार में हिंदी फिल्मों का भी बहुत बड़ा रोल है। इन फिल्मों से, हिंदी की ओर अहिंदी भाषी काफी आकर्षित होते हैं और हिंदी सीखने का प्रयास करते हैं। ग्लोबल हिंदी होने में काफी कुछ हमारे इंटरनेट इत्यादि का भी महत्व है। आज दुनिया के अनेक देशों के विश्वविद्यालयों में हिंदी को पढ़ाया और सिखाया जा रहा है । कई विदेशी विश्वविद्यालयों में हिंदी सीखने वाले छात्रों की संख्या काफी बढ़ रही है। हिंदी देश-विदेश में अलग पहचान बना रही है, क्योंकि चीनी और अंग्रेजी भाषा के बाद हिंदी बोलने वाली की संख्या पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर है। आधुनिक जनसंचार माध्यमों के उपयोग से हिंदी भाषा को वैश्विक रूप में या यूं कहें कि ग्लोबल रूप में स्थान मिला है। आज हिंदी भाषाई तौर पर नहीं बल्कि एक बड़ी शक्ति के रूप में विश्व में उभरी है। पूरी दुनिया में जनसंचार माध्यमों का प्रयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है और आज से कई दशक पहले जो स्थितियां थी अब उसमें काफी सुधार हुआ है, जिसके कारण हिंदी को एक अलग पहचान मिल रही है।
 आज हिंदी पर कई प्रकार के ऐप गूगल प्ले स्टोर में मौजूद हैं और लोग इन्हें डाउनलोड भी कर रहे हैं। हिंदी की ऑनलाइन सामग्री ने महानगरों ही नहीं छोटे-छोटे कस्बों के युवाओं को प्रतिस्पर्धा में ला दिया है। आज हिंदी लर्निंग एप की बाढ़ आ चुकी है जो हिंदी संबंधी हर प्रकार की सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। ई-कॉमर्स की कई कंपनियां भारत को एक बड़े बाजार के रूप में देख कर ही आ रही हैं और खुशी-खुशी हिंदी को अपना रही हैं और हिंदी एप लांच करके अपने बाजार को बढ़ाने में अहमियत दे रही हैं। हिंदी में कहानियां, चुटकुले समाचार, संगीत सुनाने और दिखाने वाले ऑडियो विजुअल ऐप भी बाजार में छा चुके हैं।
 यदि कहा जाए की  ग्लोबलाइजेशन यानी भूमंडलीकरण के इस दौर में भी हिंदी का महत्व कम नहीं हुआ है अपितु एक बढ़िया रोजगार का माध्यम हो रही है। जो कल तक हिंदी से परहेज करते थे, आज वह हिंदी के तरफ खिंचे चले आ रहे हैं। हिंदी का दायरा दिनोंदिन इंटरनेट के माध्यम से बढ़ रहा है। हिंदी के सॉफ्टवेयर विकसित हो रहे हैं,  ब्लॉग वेबसाइट और सोशल मीडिया पर हिंदी में मजबूत पकड़ बनाई है। इस तरह हम देखते हैं कि हिंदी को एक विश्व पटल पर एक मजबूत पहचान मिली है। हिंदी में रोजगार के अवसर काफी बढ़ गए हैं और लोग इसे कैरियर के रूप में भी अपना रहे हैं। हिंदी में आज ऐसे ऐसे पाठ्यक्रम मौजूद हैं जो कैरियर के दृष्टिकोण से एक अच्छा अवसर उपलब्ध करा रही हैं।
💐💦💦❤❤🔥🔥💦💧💐

हिंदी में रोजगार के अवसर

 हिंदी से आज कई क्षेत्रों में रोजगार पाया जा सकता है या इसे कैरियर के रूप में अपनाया जा सकता है। सबसे पहले हिंदी को कैरियर के रूप में अपनाकर सरकारी क्षेत्र में या यूं कहें कि केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में हिंदी ऑफीसर ,हिंदी अनुवादक, हिंदी स्टेनोग्राफर, हिंदी टाइपिस्ट, हिंदी लिपि आदि के रूप में नियुक्ति पा सकते हैं। आज प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ऐसे कई अवसर हैं, जिससे हिंदी जानने वालों की मांग बढ़ी है। मीडिया हाउस में तो हिंदी के जानकारों की जबरदस्त मांग बढ़ी है। आकाशवाणी रेडियो या एफएम रेडियो में भी हिंदी जानने वालों की मांग है। पत्रकारिता, इसमें भी हिंदी जानने वालों की रिपोर्टर, सब एडिटर, एंकर स्क्रिप्ट राइटर आदि के रूप में  मांग है । 
आज हिंदी अनुवादक की अहमियत बढ़ गई है तथा इनका सरकारी महकमे में और कारपोरेट जगत में काफी मांग है। आज फिल्म विज्ञापनों और धारावाहिकों में हिंदी स्क्रिप्ट राइटिंग के जानकारों और लेखकों के लिए भी अवसर उपलब्ध है। हिंदी शिक्षक के रूप में सदाबहार अवसर उपलब्ध है। जहां स्कूल से लेकर कॉलेज तक भरपूर अवसर हिंदी शिक्षक के रूप में और प्रोफेसर के रूप में मिलता है। विभिन्न काल सेंटरों में भी अब हिंदी के आधार पर नौकरी मिलती है। हिंदी के जानकार आज आईटी सेक्टर के भी जरूरत बनते जा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

विज्ञापन लेखन मोबाइल दुकान का विज्ञापन लिखिए।

हिंदी के विकास में बॉलीवुड का योगदान

विद्यालय में वार्षिक खेलकूद आयोजन एवं छात्रों को प्रतिभाग करने हेतु एक नोटिस (सूचना) तैयार करें