प्रधानाचार्च को पत्र लिखिए जिसमें विद्यालय में साईकिल स्टैंड की व्यवस्था करने का अनुरोध हो।

प्रधानाचार्च को पत्र लिखिए जिसमें विद्यालय में साईकिल स्टैंड की व्यवस्था करने का अनुरोध हो।
सेवा में



प्रधानाचार्य महोदय
लिटिल हार्ट स्कूल 
बलिया

विषय - विद्यालय में साईकिल स्टैंड की व्यवस्था करने हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय

    सविनय निवेदन यह है कि मैं अरविन्द कुमार कक्षा दसवीं  बी का छात्र हूँ । हम लोग अधिकांश छात्र विद्यालय साईकिल से आते है । परन्तु विद्यालय में साईकिल रखने की उचित व्यवस्था नहीं है । जिसके कारण सभी छात्र अपनी साईकिलें विद्यालय मैदान में इधर- उधर खड़ी रखते है। जिस कारण से कुछ असमाजिक तत्वों ने छात्रों की साईकिलें चुरा चुके है। आप से आग्रह है कि विद्यालय में साईकिल खड़ी करने हेतु उचित साईकिल स्टैंड की व्यवस्था कराई जाए। जिसमें हमें पढ़ाई के दौरान कोई व्यवधान न उत्पन्न हो । जिसके लिए विद्यालय के सभी छात्र आपके सदा आभारी रहेंगे। 

    सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र
अरविन्द कुमार
कक्षा- दसवीं - बी
अनुक्रमांक-12
दिनांक- 30/08/21


         


Comments

Popular posts from this blog

विज्ञापन लेखन मोबाइल दुकान का विज्ञापन लिखिए।

हिंदी के विकास में बॉलीवुड का योगदान

विद्यालय में वार्षिक खेलकूद आयोजन एवं छात्रों को प्रतिभाग करने हेतु एक नोटिस (सूचना) तैयार करें