अपने प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए जिसमें अपनी मासिक ट्यूशन शुल्क को माफ करने का आग्रह हो।
अपने प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए जिसमें अपनी मासिक ट्यूशन शुल्क को माफ करने का आग्रह हो।
श्रीमान
प्रधानाचार्य
वीणा पाणी ज्ञान मंदिर
गाजीपुर
अरविन्द कुमारविषय – मासिक ट्यूशन शुल्क माफ करने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं
अरविन्द कुमार विद्यालय में कक्षा दसवीं-बी का छात्र
हूँ। इस वर्ष करोना महामारी के वजह से मेरे पिता जी की नौकरी छूट गयी है। इस कारण
से मै अपनी मासिक ट्यूशन शुल्क देने असमर्थ हूँ। कृपया मेरी दयनीय आर्थिक स्थिति
देखते हुए, मेरी मासिक ट्यूशन शुल्क माफ करने की कृपा करें । जिसके लिए मैं सदा आप
का आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र
कक्षा- 10 बी
रोल नं- 12
दिनांक- 30 अगस्त 2021
Comments
Post a Comment