विद्यालय़ में 14 सितम्बर हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले हिन्दी पखवाड़ा में प्रतिभाग करने हेतु एक सूचना लिखें।

 

विद्यालय़ में 14 सितम्बर को आयोजित होने वाले हिन्दी पखवाड़ा में प्रतिभाग करने हेतु एक सूचना लिखें।

 

सूचना

 

सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विद्यालय में 14 सितम्बर हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन दिनांक- 14 सितम्बर 2020 से 28 सितम्बर 2020 तक किया जा रहा है।  इस पखवाड़ा में विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जो भी छात्र-छात्राएं इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते है, वो अपना नाम हिन्दी शिक्षक को  वर्ग  शिक्षक के माध्यम से अवश्य देदे। हिन्दी पखवाड़ा में भाग लेने हेतु नाम देने की अन्तिम तिथि 10 सितम्बर 20 है। अन्तिम तिथि के बाद कोई भी नाम स्वीकार नहीं किया जाएगा।

      

प्रतियोगिताओं के नाम

हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता

हिन्दी निबंध लेखन

हिन्दी अनुवाद

हिन्दी कहानी लेखन

हिन्दी प्रश्नोत्तरी

हिन्दी अन्ताक्षरी

हिन्दी स्लोगन

पुरस्कार राशि

प्रथम-500/-     द्वितीय-300/-        तृतीय-200/-

 

 

आदेशानुसार

प्रधानाचार्य

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

विज्ञापन लेखन मोबाइल दुकान का विज्ञापन लिखिए।

हिंदी के विकास में बॉलीवुड का योगदान

विद्यालय में वार्षिक खेलकूद आयोजन एवं छात्रों को प्रतिभाग करने हेतु एक नोटिस (सूचना) तैयार करें