अपने प्रधानाचार्य को एक दिन के अवकाश के लिए पत्र लिखें।

 अपने प्रधानाचार्य को एक दिन के अवकाश के लिए पत्र लिखें।



 सेवा में

 प्रधानाचार्य महोदय

 केंद्रीय विद्यालय

 फतेहपुर


 विषय- एक दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र


 श्रीमान् जी

सविनय निवेदन है कि कल  मुझे वायरल फीवर हो जाने के कारण स्वास्थ्य खराब हो गया था।  विद्यालय से घर पहुंचने पर मुझे बहुत तेज बुखार हो जाने के कारण, मेरे पिताजी डॉक्टर के पास ले कर के गए। मुझे अभी भी काफी शारीरिक कमज़ोरी का अनुभव हो रहा है। जिसके कारण मुझे विद्यालय आने में असमर्थ पा रहा हूं। डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है।

कृपया मेरे इस शारीरिक अवस्था को देखते हुए, एक दिन का अवकाश प्रदान की कृपा करें।जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र


अयान कुमार

कक्षा- 10 ब

अनुक्रमांक- 16 

दिनांक- 26 सितंबर 2020


Comments

Popular posts from this blog

विज्ञापन लेखन मोबाइल दुकान का विज्ञापन लिखिए।

हिंदी के विकास में बॉलीवुड का योगदान

विद्यालय में वार्षिक खेलकूद आयोजन एवं छात्रों को प्रतिभाग करने हेतु एक नोटिस (सूचना) तैयार करें