Hindi letter/पत्र लेखन /अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
प्रधानाचार्य महोदय
केंद्रीय विद्यालय-1
कानपुर
विषय:- अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र
श्रीमान जी
सविनय निवेदन है कि कल रात से मुझे बुखार आ रहा। है।रात में ही मुझे बहुत तेज बुखार हो गया था।अब मुझे काफी कमजोरी महसूस हो रही है। मैं विद्यालय आने मे असमर्थ हूँ। डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है।
अतः आप से विनम्र निवेदन है कि मुझे एक दिन का अवकाश देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदा आप का आभारी रहूँगा।
आप का आज्ञाकारी शिष्य।
आर्यन
कक्षा दस 'ब'
अनुक्रमांक-5
दिनांक: 6 सितंबर 19
Thank you for sharing very useful information on Nibandh Hindi Mein and keep share more information.
ReplyDeleteThanks alot it helped me in exam
ReplyDelete👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🙄🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
It was much better than my teacher