Aj key sandrbh mey social media ka kitana labh w hani./आज के संदर्भ में सोशल मीडिया का कितना लाभ व हानि


आज के संदर्भ में सोशल मीडिया का कितना लाभ व हानि
वर्तमान युग में सोशल मीडिया का युग है। लोग सोशल मी़डिया का उपयोग धड़ल्ले से कर रहे है । आज हर किसी के हाथ में मोबाइल है और इंटरनेट उपलब्ध है । लोग हर काम मोबाइल से कर रहे है, चाहे वह रेलवे टिकट हो या गैस बुकिंग हो या डिजिटल लेन देन हो सभी इंटरनेट से हो रहे है । लोग आज कल इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया का उपयोग खूब कर रहे है । फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्यूटर या अन्य सोशल मीडिया का उपयोग खूब कर रहे है । सोशल मीडिया से कुछ लाभ है तो कुछ हानि भी है । जो निम्नलिखित है ।



सोशल मीडिया के लाभ
(1) दूर-दूर बैठे लोगो से भी आसानी से जुड़ जानाः- देखा जाए तो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से जुड़ना काफी ही आसान है । हम आसानी से उन लोगो से तुरंत जुड़ जाते है जो काफी दूर बैठे है । आज हम हर वो गतिविधि आसानी से जान जाते है जो पहले जानने में काफी कठिन होता था ।
(2) समाजिक दायरा का बढ़ना – सोशल मीडिया से लोगो का समाजिक दायरा काफी बढ़ गया है । आज लोग विभिन्न ग्रुप से जुड़ कर अपना समाजिक दायरा काफी बड़ा कर लेते है । उन्हें घर बैठे बैठे ही काफी लोगो से संपर्क हो जाता है और उन्हें सभी के घर नहीं जाना होता है ।
(3) कोई भी जानकारी तुरंत प्राप्त हो जानाः- अगर कोई भी घटना होती है या कोई न्यूज है तो वह तुरंत वायरल हो जाती है । अन्य कोई मीडिया से जानकारी की आवश्यकता नहीं पड़ती ।
(4) व्यवसायिक गतिविधियों में लाभः- सोशल मीडिया का व्यवसायिक गतिविधियों में भी काफी लाभ है। लोग अपने उत्पाद का प्रचार प्रमोशन, अपने सगे संबंधियों एवं अन्य लोगो के बीच आसानी से कर सकते है । जिससे उनके उत्पाद का प्रचार काफी आसानी से हो जाता है ।

सोशल मीडिया का हानि
(1) सिमिटता सामाजिक दायराः- सोशल मीडिया के कारण लोगो का समाजिक दायरा सिमिटता जा रहा है । लोग अपने बंधु बांधव से कटते जा रहे है । वो हर काम सोशल मीडिया से ही कर रहे है । पर्व व त्योहार में सोशल मीडिया के माध्यम से ही बधाई दे रहे है । वे अपने पास में रहने वाले लोगो को भी सोशल मीडिया से बधाई दे रहे है । अतः देखा जाए तो लोगो का समाजिक दायरा काफी कम हो गया है।
(2) कोई भी खबर तुरंत वायरल हो जानाः- सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी बुरी खबर तुरंत वायरल हो जाती है जिससे समाज में समाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हो जाता है । कुछ असमाजिक तत्व समाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया का काफी खतरनाक उपयोग करते है।
(3) परिवार में विघटन की स्थिति का पैदा होनाः- सोशल मीडिया से परिवार में विघटन की स्थिति पैदा हो रही है । आये दिन अखबारों में पति व पत्नी के झगड़े पढ़ने को मिलते है । सोशल मिडिया से परिवार में टूटन की स्थिति पैदा हो रही है ।

            इस प्रकार हम देखते है सोशल मीडिया से जहां लाभ है वही हानि भी है । इसलिए हमें सोशल मिडिया का उपयोग काफी सोच समझ कर करना चाहिए।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

विज्ञापन लेखन मोबाइल दुकान का विज्ञापन लिखिए।

हिंदी के विकास में बॉलीवुड का योगदान

विद्यालय में वार्षिक खेलकूद आयोजन एवं छात्रों को प्रतिभाग करने हेतु एक नोटिस (सूचना) तैयार करें