hindi dewas vesash : aj key dur mey hindi ke badhti swekareta/हिन्दी दिवस विशेष – आज के दौर में हिन्दी की बढ़ती स्वीकार्यता
हिन्दी दिवस विशेष – आज के दौर में हिन्दी की बढ़ती स्वीकार्यता आज दुनिया की तस्वीर बदल रही है । तमाम चीजें आज के भूमंडलीकरण के इस दौर में लगातार बदल रही है । आज पूरा विश्व एक छोटे से शहर के रुप में सिमट गया है । आज स्मार्ट फोन पर हर वो जानकारी पलक झपकते मिल जा रही हैं जो पहले काफी मशक्कत के बाद मिलती थी । ऐसी स्थिति में भाषाओं पर भी आज के इस भूमंडलीकरण के इस दौर में भी प्रभाव पड़ा है तथा उनका महत्व बढ़ा है तो कहीं घटा है । आज अगर देखा जाये तो अंग्रेजी की स्वीकार्यता और उसे जानने समझने तथा उसका प्रयोग ज्यादा बढ़ा है, लेकिन हिन्दी समेत तमाम भाषाओं का भी महत्व बढ़ा है । आज देखा जाए तो हिन्दी का समृद्ध स्वरुप विश्व स्तर पर अच्छादित हो रहा है । हिन्दी न सिर्फ गतिशील हुई है, अपितु इसने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है । यही कारण है कि कल तक जो हिन्दी से मुँह फेरते थे वो इसे बड़ी तेजी से स्वीकार कर रहे है । नेताओं, अभिनेताओं कारपोरेट जगत में इसके तरफ झुकाव हुआ है। पठन-पाठन व्यापार मीडिया विज्ञापन आदि क्षेत्रों में हिन्दी सू...