Posts

Showing posts from June, 2020

अपने प्रधानाचार्य को फीस माफ करने के लिए आवेदन कैसे लिखें।

अपने प्रधानाचार्य को फीस माफ करने के लिए आवेदन कैसे लिखें। सेवा में          प्रधानाचार्य महोदय          सहजानंद इंटर कॉलेज          कानपुर विषय=प्रथम तिमाही अप्रैल-जून का फीस माफ करने के संबंध में महोदय           सविनय निवेदन यह है कि मैं सुरेश कुमार कक्षा दसवीं का छात्र हूं। महोदय जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि मार्च के आखिरी सप्ताह में करोना वायरस के फैलाव को लेकर भारत सरकार ने पूरे भारत में लॉकडाउन लगा दिया था। इस lock-down के कारण मेरे पिता जी को कोई काम नहीं मिल रहा था जिसके कारण हमारी आर्थिक स्थिति काफी विकट हो गई। अभी भी मेरे पिताजी को कोई रोजगार नहीं मिला है वह अभी बेरोजगार हैं। जिसके कारण मैं प्रथम तिमाही का फीस देने में असमर्थ हूं। अतः महोदय आपसे विनम्र पूर्वक आग्रह है कि मेरी प्रथम तिमाही की फीस माफ कर दी जाए जिससे कि मैं आगे पढ़ाई जारी रख सकूं । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।         धन्यवाद।                   ...